स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों (Indian cricket fans) के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है. टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. पिछले साल कार दुर्घटना (Car accident in December, 2022) में बुरी तरह जख्मी हुए पंत तब से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, वह अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान (IND vs AFG T20I Series) के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian cricket team) में वापसी कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि पंत को सीधे ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) में खेलने का मौका मिल जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, पंत को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से अपनी फिटनेस साबित करने के लिए पहले घरेलू क्रिकेट मैच खेलने होंगे. Read More- ICC CWC 2023 Priview : श्रीलंका को मिलेगी अफगानिस्तान से कड़ी चुनौती, दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखने पर
बता दें कि, पंत फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA, Bangaluru) में प्रशिक्षण ले रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम अभी भी उनकी प्रगति पर नजर रख रही है. पंत ने आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में पंत को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिए. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें फिट होने के लिए अभी कुछ और समय चाहिए. उन्हें घरेलू क्रिकेट (Domestic cricket) में वापस जाना होगा और आत्मविश्वास वापस हासिल करना होगा.
गौरतलब है कि सब कुछ ठीक रहा तो अफगानिस्तान के खिलाफ पंत की वापसी संभव है. हालांकि, फिर भी यह अभी तक निश्चित नहीं है. आगामी दिनों में भारत के घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में पंत दोनों में से किसी एक में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए वापसी कर सकते हैं. वैसे अगर सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में भी उनकी वापसी संभव है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी नजर मार्च में इंग्लैंड (IND vs END) के खिलाफ टेस्ट सीरीज या फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में वापसी पर होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक