IND vs AFG World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेले जा रहे वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में हशमतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) और अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) की जोड़ी ने अपनी टीम के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर इतिहास रच दिया. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इसके बाद हशमतुल्लाह और अजमतुल्लाह की जोड़ी ने 121 रनों की साझेदारी की.

बता दें कि, अजमतुल्लाह और हशमतुल्लाह की 121 रनों की साझेदारी विश्व कप में अफगानिस्तान की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी है. वहीं, भारत के खिलाफ वनडे में अफगानिस्तान के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए इकराम अलीखिल और रहमत शाह की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में बनाया था. इस जोड़ी ने तब 133 रन की भागीदारी निभाई थी. 2019 विश्व कप के दौरान ही पूर्व कप्तान असगर अफगान और हशमतुल्लाह ने इंग्लैंड के खिलाफ 94 रन जोड़े थे, जो अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट के महाकुंभ में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी.

मौजूदा विश्वकप में भारत के खिलाफ मैच की बात करें तो, अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान हशमतुल्लाह ने सर्वाधिक 80 रन और अजमतुल्लाह ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अजमतुल्लाह का यह दूसरा वनडे अर्धशतक है, जबकि करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट निकाले बावजूद इसके अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट (Highest ODI score against India) का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दो सफलता मिली.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें