स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. हालांकि, ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें केएल राहुल ने 75 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

बता दें कि, टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया 188 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर मिचल मार्श ने सबसे अधिक 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 22, जोश इंग्लिश ने 26, और लाबुशेन ने 15 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहा.

शमी और सिराज का जलवा

इस मुकाबले में भारत की ओर से गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी और सिराज ने अपने गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. शमी और सिराज ने 3-3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं जडेजा ने भी 2 विकेट अपने नाम किया. साथ ही कप्तान हार्दिक और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

वहीं 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत के 4 विकेट जल्दी गवां दिया. एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि भारत ये मैच नहीं बचा पाएगा. लेकिन लंबे समय से फार्म तलाश रहे केएल राहुल ने जडेजा के साथ सूझबूझ के साथ पार्टनरशिप करके टीम को मैच जिता दिया. इस मुकाबले में केएल राहुल के बल्ले से 75 रन निकले. वहीं जडेजा ने 45 रनोंं का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान हार्दिक ने 25 और शुभमन गिल ने 20 रनों का योगदान दिया.