IND vs AUS, 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इस मैच को जीतकर टी20 सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। आइए मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 समेत जरूरी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया कि वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते। भारत के लिए इस मैच में रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी नहीं खेल रहे हैं।

मनुका ओवल की पिच रिपोर्ट

मनुका ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में हमको एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 150 रन है। पिच तेज होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिल सकती है। लेकिन, पिच बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा कर सकती है।

जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, वो पहले बैटिंग करने को देख सकती है क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए यहां टीमों ने ज्यादा मैच (10) जीते हैं। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 195 रन रहा है, जोकि साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया था। इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं।

मनुका ओवल में टीम इंडिया ने खेला है सिर्फ एक मैच

इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। यह मैच साल 2020 में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161 रन बनाए थे। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 150 रन ही बना सकी थी और भारतीय टीम ने 11 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटकाए थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 हेड-टू-हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 2007 से 2024 तक दोनों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इस तरह टी20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में कमाल के हैं भारत के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भारत के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H