IND vs AUS 2nd ODI, Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं. पहला मैच उनका खराब गया, क्योंकि वो खाता तक नहीं खोल पाए. अब दूसरे वनडे में किंग कोहली के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है.

Virat Kohli, IND vs AUS ODI: इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वो हार चुकी है. इस मैच में 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले विराट कोहली का खाता नहीं खुला था, लेकिन अब एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे में यह दिग्गज एक एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. खास बात ये है कि क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में यह रिकॉर्ड अब तक किसी ने नहीं बनाया है. अगर कोहली का बल्ला चला तो इतिहास रचा जाना तय है. आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड और क्यों इसकी चर्चा हो रही है.

कोहली के निशाने पर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड है ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बनने का है. जी हां, वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं. क्रिकेट इतिहास के 148 सालों में कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जाकर 5 से ज्यादा वनडे शतक नहीं लगा पाया है, लेकिन कोहली के पास यह सुनहरा मौका है..

क्यों खास होगा कोहली का ये रिकॉर्ड? (Virat Kohli, IND vs AUS ODI)

एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे में विराट कोहली अगर शतक बनाने में सफल होते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.फिलहाल विराट के ऑस्ट्रेलिया में 5 वनडे शतक हैं, जो श्रीलंका के कुमार संगकारा और भारत के रोहित शर्मा के बराबर हैं. अगर विराट शतक बनाते हैं और रोहित फिर बराबरी करने में नाकाम रहते हैं, तो विराट यह नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है. कोहली का यह रिकॉर्ड बेहद खास होगा.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज

  • कुमार संगकारा (श्रीलंका)– 45 मैचों में 5 शतक, 1921 रन
  • रोहित शर्मा* (भारत)– 31 मैचों में 5 शतक, 1336 रन
  • विराट कोहली* (भारत)– 30 मैचों में 3 शतक, 1327 रन
  • तमिल टिगा दिलशान (श्रीलंका)– 42 मैचों में 7 शतक, 1494 रन
  • डेस्मंड हायन्स (वेस्ट इंडीज)– 94 मैचों में 9 शतक, 3067 रन

सभी फॉर्मेट मिलाकर विराट हैं टॉप पर

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्ट) मिलाकर देखें तो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 12 सेंचुरी जड़ी हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी केवल 9 शतकों तक ही सीमित हैं.

वनडे में विराट कोहली की शानदार उपलब्धियां

वनडे क्रिकेट विराट का पसंदीदा फॉर्मेट रहा है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने 51 शतक पूरे किए हैं. अब तक 302 वनडे मैचों में विराट ने 14,181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93.34 का है, जबकि उनका सर्वोच्च वनडे स्कोर 183 रन का रहा है. ये आंकड़े बताते हैं कि वनडे में विराट जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.