IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानि रविवार 26 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच केरल के तिरुअनंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब कल दूसरे मैच में एक ओर भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने का मौका होगा तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगी.

बता दें कि टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

ग्रीनफील्ड मैदान की पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिलती है. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबलें में गेंदबाज़ कहर ढा सकते हैं. आपको बता दें कि इस मैदान पर अब तक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से दो बार रन चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां आखिरी टी20 मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें इंडियन बॉलर्स ने अफ्रीकी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट गिराकर सिर्फ 106 रन ही बनाने दिये थे. इसके जवाब में इंडिया ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल करके जीत हासिल की थी. यहां 10 में से 9 विकेट पेसर ने हासिल किये थे.

T20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 26 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 मैच जीत मिली हैं.

Read more- Suryakumar Yadav ने लगाया छक्कों का शतक, इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर निकले आगे…

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग-11

मैथ्यू वेड (कप्तान), ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा.

lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus