IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है. साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहला मैच 2 विकेट से विशाखापट्टनम में जीता था. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा.

तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग की. इधर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए. जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना पाई. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटकर टीम पर दबाव बनाया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रन, ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 बॉल में 58 रन बनाए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 बॉल में 19 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकु सिंह ने महज 9 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे. साथ ही तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का टारगेट रखा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम से स्टीव स्मिथ 19, शॉर्ट 19, इंग्लिश 2, मैक्सवेल 12, मार्कस स्टोइनिस 45 और टिम डेविड 37, मैथ्यू 42 रन ही जोड़ सके. वहीं सीन एबॉट, नाथन एलिस एक-एक रन बना पाए. इधर तनवीर सांघा भी 2 रन जोड़कर नॉट आउट रहे. निर्धारित ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी.

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें