नई दिल्ली। भारत के साथ खेले जा रहे बार्डर-गावस्कर ट्राफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 39, मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत पर 62 रनों की लीड ले चुका है.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहा टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली के पगबाधा का फैसला विवादों से घिरा रहा. मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद विराट कोहली के बल्ले और पैड पर एक साथ लगी. गेंदबाज की अपील पर अंपायर नितिन मेनन ने पगबाधा करार दिया. इस पर विराट कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन टीवी अंपायर भी जब फैसला नहीं ले सके तो अंपायर के निर्णय को मानते हुए कोहली को पगबाधा करार दिया गया. इस फैसले पर विराट कोहली का गुस्सा जहां ड्रेसिंग रूम में देखने को मिला, वहीं उनके फैन्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिख रहा है.
इसके पहले भारत 46 से बिना कोई विकेट से सफर शुरू करते हुए 66 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था, इसके बाद 4 विकेट पर 125 रन से आगे बढ़ते-बढ़ते 7 विकेट पर 139 रन तक पहुंच गया. भला हो अक्षर-अश्विन की जोड़ी का, जिसने भारत को परेशानी से बाहर निकाला. 8वें विकेट के लिए दोनों के बीच बनी 114 रनों की भागीदारी की बदौलत भारत का स्कोर 262 पहुंचा, जो ऑस्ट्रेलिया के 263 रन से महज एक रन कम था. आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लॉयन रहे, जिन्होंने 67 रन देकर पांच विकेट झटके.
29
5
67
5
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक