स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबले को आस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. एडम जेम्पा ने 4 विकेट झटकते हुए मैच वीनिंग परफार्मेंस दी, जिसके बदौलत भारत को हार का सामना करना पड़ा. जिससे भारत के बल्लेबाजों की पोल खुल गई है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. आस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज हेड और मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि, आस्ट्रेलिया 300 या 320 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखेगा. लेकिन पांड्या ने आस्ट्रेलिया के सपने पर पानी फेरते हुए शुरुआत के तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर पूरी टीम को बैकफुट में ढकेल दिया. आस्ट्रेलिया की ओर से हेड ने 33, मार्श ने 47 और कप्तान स्मिथ 0 पर ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा आस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने 23, लाबुशेन ने 28, कैरी ने 38, स्टोयनिस ने 25, एबट ने 26, एगर ने 17, स्टार्क ने 10 और जेम्पा ने भी 10 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत पूरी टीम 49 ओवर पर 269 रनों पर ऑलआउट हो गई.
वहीं 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की. भारत ने रोहित शर्मा के रूप में 65 रन पर पहला विकेट गवांया. उसके बाद गिल भी 37 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, कोहली ने राहुल के साथ पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. जिसके बाद राहुल भी 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं कोहली भी शार्ट मारने के चक्कर में 54 रनों पर अपना विकेट गवां दिया.
हालांकि, पांड्या ने जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की. लेकिन जेम्पा की गेंद पर शार्ट मारने के चक्कर में 40 रन पर आउट हो गए. वहीं जडेजा ने 18 रनों का योगदान दिया. शमी के बल्ले से 14 रन निकले. ऐसे में भारत की पूरी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई. मुकाबले में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी
मैच का टर्निंग प्वाइंट
एक समय पर जब कोहली और अक्षर खेल रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि, टीम इंडिया 270 के स्कोर को आसानी से चेज कर लेगी. लेकिन अक्षर का रन आउट मैच में टर्निंग प्वाइंट बना. इतना ही नहीं एक बार फिर सूर्यकुमार यादव 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जो मैच में हार का कारण बना.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक