IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच आज क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने और सीरीज़ में बढ़त हासिल करने के लिए 168 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

बता दें कि इस मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे ने 22 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एडम जैम्पा और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता मिली।

सीरीज़ में बढ़त हासिल करना चाहेगी दोनों टीमें

गौरतलब है कि यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम के सिर से हार का डर खत्म हो जाएगा और सीरीज़ में उसकी स्थिति 2-1 की बढ़त के साथ मजबूत हो जाएगी। 5 टी20 मैचों की सीरीज़ का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। उसके बाद मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन, भारतीय टीम ने होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 में जीत दर्ज की, जिससे सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एडम जैम्पा, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, बेन ड्वारशुइस।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H