AUS vs IND, Jasprit Bumrah Wicket Record in All Format : गाबा में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत 5वां टी20 मुकाबला होना है. यह सीरीज का डिसाइडर मैच है, जो एक फाइनल की तरह होगा. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेकर वो कमाल कर देंगे, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ.

Jasprit Bumrah New Record: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. 4 मुकाबले हो चुके हैं और अब 8 नवंबर यानी आज सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबलाब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और जीत के साथ मुकाबला अपने नाम करना चाहेगा. बारिश से पहला मैच रद्द होने और दूसरे में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया और लगातार दो मैच जीतकर बढ़त हासिल की है. गाबा के मैदान पर उतरकर आज जसप्रीत बुमराह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इतिहास रचने के लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की दरकार है.
बुमराह के निशाने पर ये महारिकॉर्ड
दाएं हाथ के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह एक ऐसा कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं, जो आज तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने हासिल नहीं किया. अगर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 मैच में सिर्फ 1 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, ODI और T20I) में 100-100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो बताता है कि बुमराह तीनों फॉर्मेट में कितने असरदार बॉलर हैं. उनके पहले कोई भी भारतीय ये कमाल नहीं कर पाया है.
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
अर्शदीप सिंह – 105
जसप्रीत बुमराह – 99
हार्दिक पांड्या – 98
युजवेंद्र चहल – 96
भुवनेश्वर कुमार – 90
अर्शदीप सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बॉलर होंगे
गाबा में एक विकेट और लेते ही जसप्रीत बुमराह खास लिस्ट में जगह बना लेंगे. वो टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले अर्शदीप सिंह ऐसा कर चके हैं. उनके नाम 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 105 विकेट हैं, जबकि बुमराह 99 विकेट ले चुके हैं. एक विकेट लेते ही वो 100 विकेट का आंकड़ा पूर कर लेंगे.
कैसा है जसप्रीत बुमराह का तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड?
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए मैच विनर बॉलर हैं. डेब्यू के बाद से ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. 50 टेस्ट में 226, वनडे के 89 मैचों में 149 और टी20 के 79 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

