Jasprit Bumrah vs Konstas Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर सिमट गई. वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. दिन के आखिरी ओवर के दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच कहासुनी देखने को मिली.

Jasprit Bumrah vs Konstas Video: सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास के बीच गहमागहमी देखने को मिली. नॉन-स्ट्राइक पर खड़े कोनस्टास अचानक बुमराह की ओर बढ़ने लगे. इससे नाराज बुमराह ने भी उनकी ओर कदम बढ़ाए. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके अलग ही अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस के बीच हुई बहस का Video

ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर के दौरान बुमराह और कोनस्टास के बीच कहा सुनी हुई. ओवर की पहली गेंद के दौरान स्ट्राइक पर खड़े उस्मान ख्वाजा खुद को तैयार करने में समय ले रहे थे. यह देखकर बुमराह ने हाथों से इशारा किया. इसके बाद नॉन-स्ट्राइक पर खड़े सैम कोनस्टास बिना वजह इस मामले में कूद पड़े और बुमराह की ओर बढ़ने लगे. इस पर बुमराह भी आगे बढ़े और दोनों के बीच कहा सुनी हुई. इसके बाद अंपायर को आकर मामले को शांत कराना पड़ा.

इसके बाद बुमराह ने ख्वाजा को अगली गेंद डाली, जो डॉट रही. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा को स्लिप में खड़े केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेज दिया. विकेट लेने के बाद बुमराह ने जोरदार अंदाज में कोनस्टास के सामने चिल्ला कर जश्न मनाया. विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी विकेट गिरने पर जोशीले अंदाज में सेलिब्रेट किया.

पहले दिन का मैच का हाल

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में एक विकेट खोकर 9 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा ऋषभ पंत ने 40 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 26 रन जोड़े. अंत में जसप्रीत बुमराह ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़कर 22 रनों की अहम पारी खेली.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को भी 3 ओवर खेलना पड़ा. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H