IND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न होते हुए सिडनी तक पहुंच गई है। जहां कल यानी 3 जनवरी से सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला शुरू होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम इस सिडनी टेस्ट को जीतकर 2-2 से सीरीज बराबरी पर खत्म कर साल की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। मैच को शुरू होने में अब एक दिन से भी कम का समय रह गया है, ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है, जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर की जकड़न के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कोच के पसंदीदा हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह 31 वर्षीय ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे।

सिडनी में 46 साल से भारत ने नहीं जीता मैच

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारतीय टीम सिर्फ एक बार, 46 साल पहले, 1978 में जीत पाई है। सिडनी में पांच बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं।

सिडनी की पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच स्पिन के लिए सबसे मददगार मानी जाती है, लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच पर काफी घास है। अब देखने वाली बात होगी कि मैच के दिन सुबह घास हटाई जाती है या वैसे ही छोड़ दी जाती है। घास होने के बाद भी मैच अगर चौथे और पांचवें दिन जाता है, तो स्पिन को मदद मिलने की पूरी संभावना है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-4 गेंदबाजों में 3 स्पिनर हैं।

कब शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 3 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह 4:30 बजे होगा।

किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है।

BGT ट्रॉफी के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम

भारत

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया

सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H