IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला गया. इस मुकाबले में शुरू से ही कंगारू टीम ने टीम इंडिया को बैकफुट में ढकेलकर बड़ी आसानी से मैच को 10 विकेट से जीत लिया. ऐसे में सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. इस मुकाबले में स्टार्क ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में मार्श ने बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.

बता दें कि, दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारचीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल साबित हुई. भारत को शुरुआत से ही आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के एक के बाद एक विकेट चटकाते गए.

हालांकि, विराट कोहली ने खतरनाक गेंदबाजी लाइनअप को खेलने की काफी जद्दोजहद की. लेकिन अंत में वे भी पवेलियन लौट गए. कोहली के अलावा भारत का एक भी बल्लेबाज 30 रनों का आकड़ा तक पार नहीं कर सका. इसी के बदौलत पूरी भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन बनाकर ढेर हो गई. इस मुकाबले में कोहली ने 31 और अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया. बाकी के खिलाड़ी महज 20 रन भी नहीं बना पाए.

वहीं 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस स्कोर को बड़ी आसानी से 11 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. ओपनर मार्श ने महज 36 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं हेड ने भी 30 गेंद में 51 रन ठोंके.

कहर बनकर टूटे स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की लहराती हुई गेंद के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. जिससे मेजबान टीम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए मोहताज हो गए. रन बनाना तो दूर सभी बल्लेबाज ताश के पन्ने की तरह बिखर गए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन पहुंच गए. स्टार्क ने आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिए. यह वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ दूसरा जबकि ओवर ऑल 9वां पांच विकेट हॉल है.