स्पोर्टस डेस्क. एशिया के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान पैट कमिंस के हाथ में रहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 तूफानी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जो किसी भी वक्त मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं.

बता दें कि, इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मार्नस लाबुशेन को भी टीम में शामिल किया है. लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शानदार प्रदर्शन किया है. स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर पारिवारिक कारणों से इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.

कब से कब तक खेली जाएगी सीरीज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर और सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के मैदान पर होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीमः पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें