IND vs AUS, Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, अब वो कॉमेंट्री में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

IND vs AUS, Cheteshwar Pujara: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा. इस सीरीज के तहत 5 टेस्ट खेले जाएंगे. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जब भारतीय टीम की लिस्ट सामने आई तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं था, इससे फैंस बेहद दुखी थे, क्योंकि पुजारा ने हाल में घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया था और रनों की बारिश की थी. अब फैंस के लिए गुड न्यूज है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस दिग्गज का जलवा दिखेगा. इस बार पुजारा मैदान से बाहर रहकर जलवा बिखेरते दिखेंगे.

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा को स्टार स्पोर्ट्स ने हिंदी कमेंट्री के लिए साइन किया है. वो वह इस प्रतिष्ठित सीरीज के दौरान अपनी विशेषज्ञ राय फैंस के साथ साझा करेंगे. पुजारा को कॉमेंट्री में सुनने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. पुजारा अपना अनुभव अब कॉमेंट्री के जरिए सुनाएंगे.

IND vs AUS: टीम इंडिया में नहीं है पुजारा का चयन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा को इग्नोर किया गया है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कियचा था. इसके बाद भी इस सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई. वो वह 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं.

पुजारा का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पुजारा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वह अब तक इस सीरीज में 50.82 की औसत से 2033 रन बना चुके हैं और 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रह चुके हैं, जो एक बड़ा उपलब्धि है. ऐसे में पुजारा का ना होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. उनकी जगह शुभमन गिल ने ले ली है.

IND vs AUS: पहला टेस्ट मिस करेंगे रोहित-गिल!

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया था. इस बार भी टीम इंडिया से यही उम्मीद की जा रही है. हालांकि, पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति और शुभमन गिल की चोट से भारत को कुछ समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पर्थ में कैसा प्रदर्शन करती है.