IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर माहौल बन चुका है. इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी नजर रहने वाली है. वो 2 भारतीय दिग्गजों को रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को मिस करेंगे, लिहाजा बल्लेबाजी का सारा दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर होगा. फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि पिछले कई महीनों से कोहली का फॉर्म खराब रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने सभी को निराश किया. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो 2 दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं.
पर्थ टेस्ट में विराट के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली भारतीय बैटर्स की लिस्ट में 5 वें नंबर पर हैं. पर्थ टेस्ट में वो राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ सकते हैं.
IND vs AUS: इन 2 दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं
कोहली को 33 रन की जरूरत है, जिससे वह पुजारा (2074 रन) को पीछे छोड़ देंगे. वहीं राहुल द्रविड़ के 2143 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को 102 रन चाहिए.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर
- सचिन तेंदुलकर- 3630 रन (74 पारी)
- वीवीएस लक्ष्मण- 2434 रन (54 पारी)
- राहुल द्रविड़- 2143 रन (54 पारी)
- चेतेश्वर पुजारा- 2074 रन (45 पारी)
- विराट कोहली- 2042 रन (44 पारी)
सचिन का रिकॉर्ड भी निशाने पर रहेगा
विराट कोहली के पास पर्थ टेस्ट में दो दिग्गजों चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. हालांकि, सचिन तेंदुलकर के 3630 रनों के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए कोहली को अभी और मेहनत करनी होगी. इस सीरीज में कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक