IND vs AUS CWC 2023: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत और 5 बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेल रही हैं. पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था. भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरी है.

अजेय रही है टीम इंडिया

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया को कोई भी टीम हारने में कामयाब नहीं रही. जो भी टीम सामने आई उसे इंडिया ने बुरी तरह हराया. टीम इंडिया विश्वकप 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक बार हरा चुकी है. अब दोनों टीमों की दोबारा भिड़ंत होगी. ये भिंड़ंत ट्रॉफी को लेकर होगी, जिसे भारत हर कीमत में हासिल करना चाहेगा. भारत अगर मैच जीतने में कामयाब होता है तो 12 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया विश्वचैंपियन बनेगी.

अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेल‍िया हेड टू हेड

कुल मैच 3
भारत जीता 2
ऑस्ट्रेलिया जीता 1

2003 में टूटा था सपना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में इंडिया को जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया 234 रनों पर ही सिमट गई थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

Read more-भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए नीरज, छिन सकता है दो गोल्ड मेडल…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus