स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS CWC 2023 : भारत में जारी मौजूदा क्रिकेट विश्व कप के पांचवे मैच में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में होने वाले इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जीत के साथ विश्व कप में आगाज करना चाहेगी. हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय टीम और प्रशंसक के लिए एक बुरी खबर सामने आ रहीं है. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में एशिया कप जीता था. वहीं दोनों टीमें पिछले महीने तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने हुई थीं. तब भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था. अब दोनों टीमें वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी. विश्व कप में यह दोनों के बीच कुल 13वां और वनडे इतिहास में 150वां मैच होगा.
भारतीय टीम को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या से रन बनाने की उम्मीद होगी. चेन्नई की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है. बावजूद इसके बीच के ओवरों में चायना मैन कुलदीप यादव से विकेट निकालने की आश होगी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों वॉर्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और पूरी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. कप्तान कमिंस का फॉर्म चिंता का विषय है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला वर्ष 1980 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अब तक 149 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 56 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं. 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई में तीन वनडे खेले गए हैं, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और एक मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक