नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की बदौलत भारत का स्कोर 300 के पार गया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की. पंड्या ने नाबाद 92 रन बनाया. उन्होंने 76 गेंदें में 7 चौके, एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 66 रन की बेहतरीन पारी खेली. 50 गेंदें में 5 चौके, 3 छक्के जड़े.
भारतीय टीम 152 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उस समय 300 पार का स्कोर मुश्किल लग रहा था. लेकिन पंड्या और जडेजा ने ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों और फील्डरों का छकाते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने 108 गेंदों में 150 रन जोड़े. इसेसे पहले कप्तान विराट कोहली (63) और शुभमन गिल ने 33 रनों की पारी खेली.
भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक पंड्या (92) और रवींद्र जडेजा (66) नाबाद लौटे. कप्तान विराट कोहली 78 गेंद पर 63 रन की पारी खेली. उन्हें जोश हेजलवुड ने पैवेलियन लौटाया. विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उन्हें लपका. 152 के स्कोर पर भारत का 5वां विकट गिरा.
तीसरे व अंतिम मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी बनाई. इस मैच में कोहली ने सचिन का रिकार्ड तोड़ा. सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकार्ड उन्होंने अपने नाम दर्ज किया.