IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज (ODI Series) के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम (Indian cricket team) ने जीत हासिल करते हुए अजेय बढ़त बना ली है. वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेला जाएगा. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. अक्षर को हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे मैच में नहीं खेल सके थे. वहीं अब उनका तीसरे मैच से बाहर होना आगामी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ा सकती है.

बता दें कि, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को विश्व कप में हिस्सा लेना है. इसके लिए घोषित की गई भारत की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में अक्षर का नाम भी शामिल है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह हरफनमौला खिलाड़ी बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव से जूझ रहा है. वह वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास से गुजर रहे हैं. अक्षर की अनुपलब्धता से अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की विश्व कप की भारतीय टीम में शाकिल किए जाने की उम्मीदें बढ़ गई है. अश्विन ने पहले दोनों वनडे में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया. रविवार को समाप्त हुए दूसरे मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं. इससे उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों का कहना है कि अक्षर विश्व कप के लिए समय से पहले भारतीय टीम में वापसी की राह पर हैं. 29 वर्षीय अक्षर विश्व कप अभ्यास मैचों के लिए तैयार हो सकते हैं. इससे मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर एंड कंपनी (Ajit Agarkar) गंभीर दुविधा में पड़ सकती है. हालांकि, इस स्तर पर अश्विन की संभावनाएं आशाजनक लगती हैं और चयनकर्ताओं ने आगामी मैच के लिए अक्षर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. आगामी विश्व कप में सभी टीमों को अपनी आधिकारिक 15 सदस्यीय टीम में 28 सितंबर तक बदलाव करने का मौका है. भारतीय टीम को इस बहुदेशीय टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें