IND vs AUS ODI Series 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं, लेकिन रोहित शर्मा से भारत की वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है। रोहित की जगह अब टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी गई है। इस ऐलान ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। हालांकि, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि तीन फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान रखना टीम प्लानिंग के लिहाज से अव्यवहारिक था।
रोहित और विराट के भविष्य पर सवाल
जब अगरकर से रोहित और विराट के साल 2027 विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे टाल दिया। अगरकर ने कहा, ‘तीन फॉर्मेटों में तीन अलग-अलग कप्तान होना बहुत ही अव्यवहारिक बात है। इसलिए हमने शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाने का फैसला किया।’ पूर्व पेसर बोले, रोहित और विराट वर्तमान में एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। जहां तक दोनों के 2027 विश्व कप में खेलने की बात है, तो मुझे नहीं लगता कि हमें आज इस बारे में बात करने की जरूरत है। लेकिन कप्तानी में बदलाव वह बात है, जिसे लेकर हमारा विचार था।
फैसले के पीछे एक नहीं कई वजहें
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में कई बातें थीं। पहली बात तो यह कि खेल के तीनों फॉर्मेटों में तीन अलग-अलग कप्तान होना प्लानिंग के लिहाज से अव्यवहारिक बात है। दूसरा यह कि किसी न किसी स्तर पर आपको यह देखना शुरू करना होगा कि अगला विश्व कप कहां होगा। साथ ही, यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जो अब सबसे कम खेला जाता है। ऐसे में आप अगली कतार में खड़े खिलाड़ियों को ज्यादा मैच नहीं दे पाते। या फिर कोई अगला खिलाड़ी कप्तान बनने जा रहा है, या टीम में होने जा रहा है, तो उसे खुद को तैयार करने या रणनीति बनाने के लिए ज्यादा मैच नहीं मिलते।’ अगरकर ने यह नहीं बताया कि कप्तानी के हटाए जाने को लेकर रोहित ने कैसी प्रतिक्रिया दी, लेकिन चीफ सेलेक्टर ने यह जरूर कहा है कि उन्हें हटाने का फैसला बहुत ज्यादा मुश्किल था।
‘ये फैसले आपको लेने पड़ते हैं’
यह भी एक अहम बात है कि 8 महीने पहले ही रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अगरकर ने कहा, ‘अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं भी जीतते, तो भी उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला बहुत मुश्किल होता क्योंकि भारत के लिए उन्होंने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन कभी-कभी आपको यह देखना होता है कि आगे क्या खड़ा है। आप बतौर टीम कहां खड़े हैं और टीम का सर्वश्रेष्ठ हित किस बात में है। अब चाहे यह अब हो या फिर छह महीने बाद। ये वो फैसले हैं जो आपको लेने पड़ते हैं।
बता दें कि रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को भी टीम में जगह नहीं
टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने बताया कि टीम में ओपनिंग विकल्प रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पहले से मौजूद हैं। 15 सदस्यीय टीम में दोनों के लिए जगह नहीं बन पाई। हाल ही में एशिया कप 2025 में दोनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा था, लेकिन अब टीम चयन में उन्हें स्थान नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: श्रेयस अय्यर
मुख्य खिलाड़ी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल
टी20 टीम इंडिया
कप्तान: सूर्यकुमार यादव
मुख्य खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
वनडे सीरीज (3 मैच):
- 19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ
- 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी
टी20 सीरीज (5 मैच):
- 29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा
- 31 अक्टूबर: दूसरा T20, मेलबर्न
- 2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट
- 6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन
रोहित और विराट की कप्तानी में बदलाव, अभिषेक और तिलक को टीम से बाहर रखना, और शुभमन गिल की वनडे कप्तानी ने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे को बेहद रोचक बना दिया है। चयनकर्ताओं का स्पष्ट संदेश है कि टीम का संतुलन, खिलाड़ियों की फिटनेस और अगली पीढ़ी की तैयारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फैंस की निगाहें अब यह देखने पर टिक गई हैं कि रोहित-विराट के नेतृत्व और अनुभव के बिना टीम कैसी परफॉर्म करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H