Rohit Sharma and Virat Kohli: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत के दो दिग्गज इतिहास रच सकते हैं. रोहित-विराट के निशाने पर 2 बड़े रिकॉर्ड होंगे. इन दोनों की मौजूदगी ना सिर्फ फैंस का दिन बनाएगी बल्कि रिकॉर्डबुक भी हिलाएगी. आइए जानते हैं रोहित-विराट कौन से खास रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत अब बस 4 दिन बाद, यानी 19 अक्टूबर से होने जा रही हैय टीम इंडिया आज (15 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. दोनों देशों के बीच इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां हम वनडे सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने मिलने वाला है. यह दोनों दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर जब विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे, तो सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि रिकॉर्ड बुक भी हिलने वाली है. दोनों भारतीय दिग्गजों के निशाने पर ऐसे दो बड़े रिकॉर्ड हैं, जिन्हें हासिल कर वे इतिहास रच सकते हैं. आइए जानते हैं कि रोहित-विराट कौन से खास मुकाम के करीब हैं

रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों का रिकॉर्ड बनाने का मौका

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके कप्तान रोहित शर्मा के पास छक्कों के मामले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वो अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में 88 छक्के जड़ चुके हैं. अगर तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने 12 सिक्स और मार दिए तो फिर हिटमैन कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर होंगे. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 100 छक्के लगाने वाले भी दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे.

दरअसल, रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है. चाहे बात भारतीय पिचों की हो या ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं की. कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ हिटमैन ने हर बार अपना दम दिखाया है.
ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर रोहित के नाम 30 मैचों की 30 पारियों में 53.12 की औसत और 90.58 के स्ट्राइक रेट से 1328 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. उनका हाई स्कोर 171 रन रहा है, जो उनके ऑस्ट्रेलियाई दौरे का एक यादगार प्रदर्शन माना जाता है.

विराट के निशाने पर ये महारिकॉर्ड

ये तो हुई हिटमैन यानी रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात. अब आ जाते हैं विराट कोहली यानी वनडे में भारत की रनमशीन की. ये दिग्गज भी इस टूर पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है. विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम अब तक 14,181 रन दर्ज हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में सिर्फ 54 रन और बना लेते हैं, तो वह श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (14,234 रन) को पछाड़कर वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

विराट कोहली के आंकड़े भी बेहद जबरदस्त

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट ने अब तक 29 वनडे मैचों में 1327 रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (1491 रन) और रोहित शर्मा (1328 रन) हैं. यह सीरीज उन्हें इस लिस्ट में भी ऊपर पहुंचा सकती है. ओवरऑल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 48 मैचों में 54.4 की औसत से 2451 रन किए हैं, जिनमें 8 शतक और 15 फिफ्टी शामिल हैं.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.