IND vs AUS: भारत में अगले महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा. यह दोनों टीमों के पास बहुदेशीय टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब चलता है. इस स्टार बल्लेबाज का हालिया फॉर्म देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी सीरीज में बड़ा खतरा बन सकते हैं.

बता दें कि, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 2009 में खेला था. उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 46 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 44 पारियों में 52.97 की उत्कृष्ट औसत से 2,172 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 95.34 की रही है. 34 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन है. इस दौरान वे तीन बार नाबाद रहे हैं. कोहली ने श्रीलंका (2,506) के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया (2,172) के खिलाफ बनाए हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (3,077) के नाम दर्ज है. वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी डेसमंड हेन्स (2,262) दूसरे स्थान पर हैं. इस सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ (2,251) रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स (2,187) जबकि 5वें पर कोहली (2,172) आते हैं. कोहली ने वनडे में 112 बार 50 रन से अधिक की पारी (शतक- 47 और अर्धशतक- 65) खेली है. इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बराबर चल रहे हैं, जिन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं. आगामी सीरीज में कोहली, पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें