स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज (ODI Series) में भारतीय टीम (Indian cricket team) ने रविवार को बारिश से प्रभावित दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम पर डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से 99 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी फिरकी में कंगारू टीम के तीन बल्लेबाजों को फंसाकर पवेलियन भेजा. उन्होंने 7 ओवर के अपने स्पैल में 41 रन देकर तीन विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बाद स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोशल मीडिया पर अश्विन को लेकर एक ट्वीट किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि, अश्विन ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, डेविड वार्नर और जोश इंगलिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इसके बाद चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, रविचंद्रन अश्विन नाम ही काफी है. चहल के पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया. लेग स्पिनर चहल काफी समय से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे है और ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया. इसके अलावा भारत में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए भी चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है. वहीं, अक्षर पटेल के चोटिल होने से अश्विन विश्वकप टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

भारतीय टीम मैनेजमेंट, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि अश्विन अनुभव लेकर आते हैं और वे किसी भी दिन विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. ज्ञात हो कि, विश्व कप से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तान रोहित, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को आराम दिया गया था. इसके अलावा मोहली में खेले गए पहले मैच के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी कार्यभार प्रबंधन के मद्देनजर दूसरे वनडे से आराम दिया गया था. अब 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए उपर्युक्त सभी खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे, तब देखना दिलचस्प होगा कि भारत अश्विन को अपने अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह देता है या नहीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें