Adelaide Test pitch Report in Hindi: एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हफ ने पिच के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह पिच बैटर और गेंदबाज दोनों के लिए मदद देने वाली हो सकती है.
Adelaide Test pitch report in Hindi: इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पहला मुकाबला पर्थ में हुआ था, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता. अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इस मुकाबले की पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मैच के लिए पिच पर 6 मिमी घास की परत रखी गई है, जो हाल ही में साउथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शैफील्ड शील्ड मैच की पिच जैसी ही है. वह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था और ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. हालांकि, उस मैच में तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.
क्यूरेटर हफ ने बताया कि, ‘चाहे शील्ड मैच हो या टेस्ट मैच, हम समान तैयारी करते हैं. नई गेंद और रात के खेल में बल्लेबाजों को मुश्किल होती है, लेकिन अगर सेट बल्लेबाज हों, तो वे टिक सकते हैं.’ माना जा रहा है कि एडिलेड ओवल के मैदान पर शुरुआत के तीन दिनों में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, जबकि आखिरी 2 दिन गेंदबाज हावी हो सकते हैं.
पिच क्यूरेटर ने पिच पर मौजूद घास को लेकर खुलासा किया है कि ये करीब 6 मिमी होनी चाहिए, हम यही कोशिश करते हैं कि ऐसी पिच बने जो बल्ले और गेंद के लिए समान मुकाबला दे सके. एडिलेड ओवल का पुराना इतिहास देखने पर पता चलता है कि यहां के विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को आखिरी दो दिन मदद मिलती है, जबकि शुरुआती 2 दिन बल्लेबाज बढ़िया करते हैं, क्योंकि विकेट फ्लैट रहता है.
चार साल पहले की हार पर प्रतिक्रिया
दरअसल, चार साल पहले इसी मैदान पर भारत की टीम दूसरी पारी में केवल 36 रन पर सिमट गई थी. उस मैच के बारे में बात करते हुए हफ ने कहा कि यह पिच की वजह से नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी का नतीजा था. ‘हमारा काम एक संतुलित पिच तैयार करना है, ताकि गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला हो.’बारिश की वजह से इस टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बाधित हो सकते हैं, लेकिन दर्शकों और टीमों के बीच उत्साह बरकरार है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक