SPORTS NEWS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 9-13 मार्च के बीच दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकटों से हराया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को महज 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे कंगारू टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. सीरीज में भारत अब भी 2-1 से आगे है.

भले ही भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत जाता है या मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है, श्रृंखला जीत उसके हिस्से में आएगी. इसी बीच चौथे टेस्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को गुजरात का दौरा करेंगे और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट देखेंगे.

इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज भी रहेंगे. प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता भी टेस्ट मैच देखने आएंगे. जानकारी के अनुसार करीब 500 कार्यकर्ता क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाएंगे.

तीसरे टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने इंदौर में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज न तो पहली पारी में कोई कमाल दिखा सके और न ही दूसरी पारी में. सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही 59 रन की पारी खेल सके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका जरूर लगा, लेकिन जीत उसकी झोली में आ गई.

बैट्समैन ट्रैविस हेड और लाबुशेन ने 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. वहीं, गेंदबाज नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी मिली. इससे पहले दूसरे दिन भारत की टीम कंगारुओं को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य देते हुए 60.3 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई. गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारियों में 11 विकेट लिए.

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की. हालांकि अश्विन की गेंद पर ख्वाजा जीरो पर आउट हो गए. फिर मार्नस लबसचगने क्रीज पर आए और पारी को अपने सिर से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन की साझेदारी निभाई और टीम को भारत के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus