Women’s World Cup 2025 : महिला वनडे विश्व कप 2025 आखिरी पड़ाव पर है. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खिताबी जंग होगी. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया. सेमीफाइनल में उसने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 2 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Women’s World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में रोमांचक सेमीफाइनल हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 5 विकेट से मात दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 339 रनों का सफल रच चेज करके इतिहास रच दिया. इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने वो कमाल कर दिखाया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. भारतीय महिला टीम के इस नए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. आइए जानते हैं टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 2 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड…
पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड है वनडे विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. भारत ने 339 रनों के लक्ष्य को हासिल करके महिला वनडे क्रिकेट का इतिहास बदल दिया. कोई भी टीम ये कमाल नहीं कर पाई थी. यही वजह है कि अब यह ना सिर्फ महिला वनडे विश्व कप बल्कि महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज बन गया. इससे पहले सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम था, जिसने भारत के खिलाफ 331 रन चेज किए थे, लेकिन ये रिकॉर्ड टीम इंडिया ने ब्रेक कर दिया है.
महिला वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े सफल रन चेज
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन चेज किए
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 331 रन चेज किए थे.
श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 302 रन चेज किए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 289 रन चेज किए थे.
दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड- पहली बार वर्ल्ड कप नॉकआउट में 300+ का चेज
टीम इंडिया ने एक और महा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो अब वनडे वर्ल्ड कप (पुरुष या महिला) के किसी भी नॉकआउट मैच में 300 से ज्यादा का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बनी है. इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. अब तक यह रिकॉर्ड 2015 पुरुष विश्व कप के सेमीफाइनल का था, जब न्यूजीलैंड ने 298 का लक्ष्य चेज किया था. अब ये कीर्तिमान भारत की महिला टीम के नाम हो गया है.
मैच का पूरा हाल
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और बोर्ड पर 338 रन लगाए थे. उस तरफ से Phoebe Litchfield ने 119 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले थे. जब पारी चेज की आई तो भारत ने पहले दो विकेट महज 59 रनों पर खो दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को जीत दिलाई. जेमिमा ने 127 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

