IND vs AUS, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के सुपर 8 स्टेज में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच कल सेंट लूसिया में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. वहीं, भारतीय समयानुसार यह मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा.
बारिश में धूल सकता है मैच
इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने मिलने वाली है, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. लेकिन इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अगर ये मैच बारिश में धूलता है तो एक टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कौन सी है वो टीम ? आइए जानते है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट लूसिया में सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. ऐसे में इस मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है. बारिश की वजह से अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-8 राउंड खत्म करेगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक