IND vs AUS, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज में आज भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में भारतीयसमयानुसार आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सुपर 8 स्टेज के ग्रुप 1 में 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. आज के मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी. आइए इस मैच से जुड़ी हर जरुरी डिटेल्स पर डालते है एक नजर.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सरन रेट
भारत22042.425
ऑस्ट्रेलिया21120.223
अफगानिस्तान2112-0.650
बांग्लादेश2020-2.489
Super 8 स्टेज में ग्रुप-1 की मौजूदा स्थिति .

ग्रुप-1 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय नजर आ रहा है. दूसरी टीम के लिए इस वक्त अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होड़ है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी मैच में टीम इंडिया से हार जाती है और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो भारत और अफगानिस्तान की टीमें इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 में अब तक दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 भारत ने तो 11 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है. आंकड़ें देखने के बाद एक बात तो साफ है कि भारत का ऑस्ट्रेलिया पर टी20 में अब तक पूरी तरह से दबदबा रहा है. वहीं दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले 6 टी20 में से भारत ने 5 मैच जीते हैं.

ICC टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड

ICC टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 बार एक दूसरे का सामना किया है. इसमें से 3 बार भारतीय टीम तो 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. आखिरी बार इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 2016 में मोहाली में मिली थीं. यह मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था.

डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम की पिच की अगर बात करें तो यहां बल्लेबाजों को जमकर रनों की बरसात करते हुए देखा जाता है. इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 11 मैच में जीत हासिल की. बाद में बैटिंग करने वाली टीम को भी 11 मैच में जीत मिली. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन का रहा है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज (218/5) ने मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं, दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर भी वेस्टइंडीज ने (205 रन) साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. ऐसे में भारत- ऑस्ट्रेलिया का मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है.

बारिश में मैच रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?

सेंट लूसिया में खेले जाने वाले इस मैच पर काले बादल मंडरा रहे हैं. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इस बात की पूरी संभावना है कि बारिश खेल बिगाड़ सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ जाएगा. भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप-1 में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है. उनके पांच अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. उनके खाते में तीन अंक हो जाएंगे. यह उनका सुपर-8 में आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच के रद्द होते ही अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर चार अंक और बेहतर नेट रनरेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H