Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है.
Mayank Agarwal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है, जहां 5 मैचों की सीरीज होगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में तीन अनकैप्ड नीतीश रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन और हर्षित राणा को मौका मिला है. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने एक टैलेंटेड खिलाड़ी को एक बार फिर दरकिनार किया है. बार-बार चयनकर्ताओं द्वारा इग्नोर किए जाने के बाद अब इस खिलाड़ी का करियर खत्म माना जा रहा है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने एक वक्त भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य माना जा रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने अब उनकी अनदेखी कर उन्हें टीम से बाहर कर दिया है. पहले केएल राहुल के चयन और अब यशस्वी जायसवाल की स्थाई ओपनर भूमिका के कारण मयंक को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.
टीम से बाहर होने के बाद भी किया शानदार प्रदर्शन
2022 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद मयंक लगातार रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया. मयंक को टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर में भी मौका नहीं मिल पाया, जिससे अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.
क्या मयंक संन्यास लेने के लिए मजबूर होंगे?
लगभग ढाई साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल के साथ चयनकर्ताओं की इस अनदेखी ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. अब माना जा रहा है कि गुमनामी में ही यह क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर सकता है.
मयंक का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है
मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 243 रन है. शुरुआती 12 टेस्ट पारियों में ही मयंक ने 2 दोहरे शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें