Mohammed Shami: चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, उन्हें तभी जगह मिलेगी जब वो रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर दें. जानिए पूरी खबर…
Mohammed Shami: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए गुड न्यूज है. भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में उनका नाम नहीं है, लेकिन अभी भी वो इस टूर के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले बड़ा अपडेट आया है कि शमी को इस दौरे पर टीम इंडिया में जोड़ा जा सकता है. हालांकि इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है.
दरअसल, 2 दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी टेस्ट दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की थी, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली. अभी उनके लिए इस सीरीज के दरवाजे खुले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट् के अनुसार शमी को एक शर्त पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है “मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने पर फैसला तब लिया जाएगा जब तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर देंगे. जैसा कि पहले बताया गया है, शमी दिवाली के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के चौथे दौर के मैच में खेल सकते हैं.”
दरअसल, मोहम्मद शमी पिछले साल 50 ओवर के वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वो चोट और सर्जरी के कारण मैदान से दूर हैं. शमी ने हाल में कहा था कि उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले वह कुछ घरेलू मैच खेलना चाहेंगे. अब रणजी में अगर शमी ने बढ़िया प्रदर्शन कर दिया तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में लौट सकते हैं.
फिलहाल जो टीम जारी की गई है, उसमें शमी की अनुपस्थिति में चयनकर्ताओं ने युवा प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को शामिल किया है. उम्मीद है कि यह युवा गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के साथ मिलकर गेंदबाजी करेंगे.
कुल 18 खिलाड़ियों को जगह मिली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक चलने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों के अलावा 18 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है. इस दौरे पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक