IND vs AUS World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.

टीम इंडिया को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को बिना खाता खोले विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को कैच आउट करते हुए पवेलियन लौटा दिया. डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर आउट हुए. 28वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया. स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर आउट हुए. 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को कैच आउट कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. 

मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी (0) को LBW आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया. 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दे दिया. ग्लेन मैक्सवेल 15 रन बनाकर आउट हुए. 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने कैमरन ग्रीन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दे दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (15 रन) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें