IND vs AUS World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का मुकाबला खेला गया. जिसे भारत ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक हासिल कर लिए हैं.

बता दें कि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में ही 3 विकेट गवां दिए. तीनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जिसके बाद पारी को संभालते हुए कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकालते हुए शतकीय साझेदारी की. कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कोहली का साथ दे रहे केएल राहुल ने अंत तक खेलते हुए 97 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसकी बदौलत टीम इंडिया विश्वकप के पहले मुकाबले में कब्जा करने में कामयाब रही. भारत ने 200 रनों का लक्ष्य 41.2 ओवर में ही चेज कर लिया.

विराट और राहुल की मैच जिताऊ साझेदारी

विश्वकप के पहले ही मैच में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को कोहली और केएल राहुल ने बड़ी आसानी से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई. शुरुआत में ही रोहित, इशान और श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पारी को दोनों बल्लेबाजों ने संभाला. दोनों ने अंत तक खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 165 रनों की शानदार साझेदारी की.

बता दें कि, पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 199 रनों पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली. वहीं वार्नर ने भी 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 28, लाबुशाने ने 27, मैक्सवेल ने 15 और कमिंस ने भी 15 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 3 बड़े विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के हाथ भी 2-2 सफलता लगी. सिराज, अश्विन और हार्दिक को 1-1-1 विकेट मिला.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें