Ind vs Aus World Cup Final: विश्वकप फाइनल (ICC Cricket World Cup 2023 final) मुकाबले को देखने और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में भारतीय फिल्म जगत (Indian Film Industry) के कई बड़ी हस्तियां पहुंची है. क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. 1 लाख 30 हजार दर्शकों के बीच ये रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. इस महा मुकाबले का गवाह बनने स्टेडियम में कई बॉलीवुड सितारें भी पहुंचे हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भारतीय टीम की जर्सी पहने स्टेडियम पहुंचे.
बता दें कि, दीपिका एयरपोर्ट पर भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए नजर आईं. उनके साथ उनके पिता भी मैच देखने अहमदाबाद आए हैं. कुछ देर में उनके पति रणवीर भी एयरपोर्ट पहुंचे. ये सितारें चार्टेड प्लेन से अहमदाबाद पहुंचे. ये सितारें नरेंद्र मोदी स्टेडियम से मैच देख रहे हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे जबकि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) शुक्रवार को ही शहर में पहुंच गई थी. केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी उसी दिन शहर में आ गई थी. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, आर. आश्विन आदि सभी खिलाड़ियों पत्नियां भी स्टेडियम में पहुंच गई हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शुक्रवार को ही अहमदाबाद पहुंच गई थी, वह भी चार्टेड प्लेन से शहर में आई. उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी थी. इनके अलावा इस मैच में कई बॉलीवुड और छोटे पर्दे के जाने माने चेहरे नजर आएंगे. भारत अपना चौथा विश्व कप फाइनल खेल रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया का यह 8वां विश्व कप फाइनल है. भारत ने दो विश्व कप खिताब जीते हैं और एक बार वह रनर-अप रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार विश्व कप खिताब जीता है और दो बार उसे रनर अप बनकर संतुष्ट होना पड़ा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें