WTC 2023 Final IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. टेस्ट चैंपियनशिप में 2 दिनों का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए. वहीं रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल साबित हुई है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 151 रन बनाया है. ऐसे में भारत पर फॉलोऑन बचाने का खतरा मंडराने लगा है. टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए कुल 269 रनों की जरूरत है.
फॉलोऑन बचाने के लिए इतने रनों की जरूरत
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. एक-एक करके भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट आए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 151 रन बनाया है. जिसकी वजह से भारत पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. अब भी भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 118 रनों की जरूरत है. इस लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए अब टीम इंडिया को अंजिक्य रहाणे और श्रीकर भरत से उम्मीद है. हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के बाद शार्दुल ठाकुर भी हैं जो पहले भी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल चुके हैं.
बड़े खिलाड़ी निकले फिसड्डी
बडे़ खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर अहम मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई है. गिल से लेकर विराट तक सभी बल्लेबाज आए और पवेलियन की ओर चलते बने. बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के जानकर उनके खेल पर भी सवाल उठा रहे हैं.
विराट, रोहित और पुजारा का घटिया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और गिल पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. हालांकि, ये जोड़ी ज्यादा देर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. इस दौरान कमिंस की गेंद पर रोहित 15 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. रोहित के आउट होते ही गिल भी शुभमन 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद विराट और पुजारा ने कुछ देर मैदान पर बिताया, लेकिन ज्यादा देर तक ये दोनों बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए 48 रन बनाए. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीकर भरत 5 रन बनाकर खेल रहें हैं.