IND vs BAN 1st T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. यह सीरीज कई मायनों में खास है. सबसे बड़ी बात ये है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवाओं को मौका मिला है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं, जबकि ऋषभ पंत, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार इस सीरीज में आराम कर रहे हैं. ऐसे में भारत के सामने 4 बड़े चैलेंज हैं, जिनका समाधान में ग्वालियर में होने वाले टी20 में मिल सकता है. Read More: संजू-अभिषेक करेंगे ओपनिंग, 2 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

दरअसल, टीम इंडिया को लंबा टेस्ट सीजन खेलना है. इसके बीच  बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलने को कई एक्सपर्ट्स ने हैरानी जताते हुए इसे खराब बताया है. आलोचकों का तर्क है कि भारत को अगले साल वनडे चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, ऐसे में टीम वनडे की बजाय टी-20 खेलने पर फोकस कर रही है, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया को कई बड़े सवालों के जवाब मिलेंगे, नीचे जानिए 4 चैलेंज के बारे में.

  1. रोहित और कोहली की जगह कौन भरेगा

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम में दो बड़े स्थान खाली हुए हैं. मौजूदा सीरीज में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और संजू सैमसन इन जगहों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

  1. जडेजा की जगह भरने की चुनौती

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह भरने के लिए टीम इंडिया को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है, जो बैटिंग और बॉलिंग के साथ जडेजा जैसी फील्डिंग स्टैंडर्ड्स भी मेंटेन कर सके. इस पोजिशन के लिए वॉशिंगटन सुंदर और नितिश रेड्डी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

  1. विकेटकीपर स्पॉट पर सैमसन और जितेश के बीच टक्कर

वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी गई थी, लेकिन फिलहाल उन्हें आराम दिया गया है. ऐसे में संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों विकेटकीपर स्पॉट के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगे.

  1. दो युवा पेसर्स को मौका

मयंक यादव और हर्षित राणा दो नए युवा पेसर को मौका मिला है. आईपीएल 2024 में इन दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. मयंक अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, जबकि हर्षित के पास वैरिएशन और बैटिंग की क्षमता भी है. दोनों खिलाड़ियों में भारत के लिए लंबे समय तक खेलने की प्रतिभा नजर आती है.

14 साल बाद ग्वालियर में हो रहा टी20 (IND vs BAN)

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यहां 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा है. आखिरी बार 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक जमाया था.