R Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जिसे चेपॉक भी कहा जाता है. यह मैदान टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का घरेलू मैदान है. जब 19 सितंबर को अश्विन इस मैदान पर होंगे उनके निशाने पर एक स्पेशल रिकॉर्ड होगा. इस मुकाबले में गेंदबाजी के लिहाज से अश्व‍िन भारत के बड़े-बड़े सूरमाओं से आगे निकल सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन

आर अश्विन के लिए चेन्नई टेस्ट खास होने वाला है, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है. ये वही मैदान हैं, जहां अश्विन अन्ना नें क्रिकेट की बारीकियां सीखी और विकेट की बारिश की. यहां उनकी तूती बोलती है. अब वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज कप‍िल देव, हरभजन सिंह और इरापल्ली प्रसन्ना जैसे कुल 5 दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं.

चेपॉक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

दरअसल, चेपॉक में दिग्गज स्पिनर अन‍िल कुंबले ने 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट हास‍िल किए हैं, वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नंबर है, जिन्होंने 7 टेस्ट में 42 विकेट हैं. तीसरे नंबर पर कपिल देव आते हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट में 40 विकेट झटके हैं. चौथे नंबर पर इरापल्ली प्रसन्ना हैं, जिन्होंने 5 टेस्ट में 36 टेस्ट विकेट हैं. 5वें नंबर पर बिशन सिंह बेदी हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 31 शिकार किए थे.

रविचंद्रन अश्विन को कितने विकेट की दरकार है?

चेपॉक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए रविचंद्रन अश्विन को अभी 19 विकेट की दरकार है. वो 4 मैचों में 30 शिकार कर चुके हैं. चेन्नई में अश्विन ‘गुच्छों’ में विकेट लेते हैं. बैटिंग से भी उन्होंने यहां कमाल किया हुआ है. . अश्विन ने फरवरी 2013 में चेन्नई के चेपॉक में सबसे पहला टेस्ट मैच खेला था. जिसमें कुल 12 विकेट लिए थे.

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर (R Ashwin)

100 टेस्ट, 516 विकेट, 3309 रन
116 वनडे, 156 विकेट, 707 रन
65 टी20, 72 विकेट, 184 रन