IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चल रहा है. इस मुकाबले का आज चौथा दिन है.

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में आर अश्विन का जलवा बरकरार है. बल्ले से तबाही मचाने के बाद अब वो गेंद से कहर दिखा रहे हैं. बांग्लादेश की दूसरी पारी में अश्विन ने चौथा विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. उन्होंने चौथे दिन शाकिब अल हसन का शिकार कर टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया.

आर अश्विन अपनी टीम के लिए दूसरी पारी का 52वां ओवर लेकर आए थे. सामने शाकिब थे. पहली तीन गेंद तो उन्होंने डॉट निकाल दीं. मतलब एक भी रन नहीं बना. अब बारी थी चौथी गेंद की. अश्विन ने यह गेंद लेग स्टंप पर डाली थी. बल्लेबाज शाकिब उसे ब्लॉक करने के लिए पैर लेकर आगे आए. गेंद बल्ले का एज लेकर बैकवर्ड शॉर्ट लेग की तरफ गई. जहां खड़े यशस्वी जायसवाल ने डाइव लगाकर शानदार कैच ले लिया. इस तरह शाकिब अश्विन की फिरकी में फंसे और पवेलियन लौट गए.

48 रनों की साझेदारी तोड़ी

शाकिब अल हसन ने इस पारी में 56 गेंदों पर 25 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन चौके निकले. चौथे दिन टीम इंडिया के लिए यह पहला विकेट रहा. ओवरऑल यह बांग्लादेश की दूसरी पारी का 5वां विकेट था. अश्विन ने कप्तान शांतो और शाकिब के बीच हुई 48 रनों की साझेदारी तोड़ी और भारत को 5वीं सफल दिलाई.

पहले बल्ला और फिर गेंद से तबाही मचाई

आर अश्विन ने शाकिब अल हसन का विकेट लेकर पारी का चौथा विकेट पूरा किया. तीसरे दिन उन्होंने 3 विकेट लिए थे. अश्विन शादमान इस्लाम, मोमीनुल हक और मुशफिकुर रहीम को पहले ही आउट कर चुके थे. इस मुकाबले की पहली पारी में अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 133 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

मैच का हाल, जीत की तरफ भारत

भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 515 रनों का टारगेट है. पहली पारी में रोहित सेना ने 376 रन बनाकर मेहमान टीम को 149 पर समेट दिया था, फिर दूसरी पारी में 287 रन किए और  515 का बड़ा टारगेट दिया. अब बांग्लादेश इस लक्ष्य का पीछा कर रही है. खेल के चौथे दिन खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 54.4 ओवरों तक 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं. अभी उसे जीत के लिए 310 रन चाहिए. विकेट सिर्फ 4 बचे हैं.