Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत के खिलाफ जारी चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन जब वो बल्लेबाजी करने उतरे और इतिहास रच दिया. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफीक को पछाड़कर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
पूर्व बांग्लादेशी स्पिनर मोहम्मद रफीक ने 2008 में 37 वर्ष और 180 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. उनके नाम सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का रिकॉर्ड था. अब पूरे 16 साल बाद शाकिब ने 37 वर्ष और 181 दिन की उम्र में चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन कदम रखा और रफीक को पीछे छोड़ दिया.
चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं शाकिब
चेन्नई टेस्ट में शाकिब अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. दोनों पारियों में उन्होंने 21 ओवर डाले, लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला. पहली पारी में बल्ले से 32 रन आए थे. अब वो दूसरी पारी में 5 रन बनाकर नाबाद हैं.
शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर
शाकिब भारत के खिलाफ अपने करियर का 70वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 38.44 की औसत से 4,575 रन बना लिए हैं. उनके नाम पांच शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं. शाकिब का हाई स्कोर 217 है. गेंदबाजी में उन्होंने 242 विकेट लिए हैं. 19 दफा वो 5 विकेट हॉल कर चुके हैं.
चेन्नई टेस्ट का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. भारत ने मेहमान टीम को 515 रनों का लक्ष्य दिया है. इस टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन स्टंप तक 158/4 न बना लिए हैं. अब उसे 237 रन चाहिए हैं. वहीं भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है.