IND Vs BAN, 2nd Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवर्स का ही खेल हो सका था, इसके बाद शनिवार को मैच के दूसरे दिन भी बारिश के चलते एक बॉल भी नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद आज मैच का तीसरा दिन आउटफील्ड काफी गीला होने की वजह से धुल गया है.

बता दें कि आज मैच के तीसरे दिन रविवार होने की वजह से कानपुर के मैदान पर भारी संख्या में फैंस पहुंचे, क्योंकि बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान एक तरफ गीला था तो मैच ऑफिशियल्स ने तीन बार इंस्पेक्शन करने के बाद दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ कर दिया. अंपायर और मैच रेफरी ने 10 बजे इंस्पेक्शन किया, मगर उन्होंने खेलने के लिए मैदान को सही नहीं पाया. अगला इंस्पेक्शन 12 बजे हुआ, जिसमें भी पाया गया कि आउट फील्ड खेलने लायक नहीं है और तीसरा इंस्पेक्शन 2 बजे हुआ तो दिन के खेल को रद्द कर दिया गया.

मैच में सिर्फ 35 ओवर का हो हो सका खेल

मैच के पहले दिन खराब रोशनी और बार‍िश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. मैच करे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया. इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 35 ओवर में तीन खोकर 107 रन बना लिए है. महमान टीम ने मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेक‍िन मैच में अपना पहला ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाक‍िर हसन को स्ल‍िप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW क‍िया.

मैच में लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्व‍िन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए. इसके बाद मोमिनुल और मुशफिकुर रहीम के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल 40 रन और रहीम छह रन बनाकर नाबाद हैं। आकाश को दो विकेट मिले और अश्विन को एक विकेट मिला।

मुकाबला ड्रॉ हुआ तो भारत के नाम दर्ज होगी ये उपल्बधि

बता दें कि अगर कानपुर टेस्ट का तीसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ता है तो बचे दो दिन में मुकाबले का नतीजा निकालना मुश्किल होगा। ऐसे में अगर भारतीय टीम यदि कानपुर टेस्ट को जीतती या ड्रॉ करवाती है, तो उसकी यह घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H