IND vs BAN, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर गुस्सा करते नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि, भारतीय पारी के 36वें ओवर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. तब बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन ने इस ओवर की आखिरी गेंद कोहली को डाली तो इस विराट ने गेंद को मिड-ऑन की तरफ फ्लिक किया और वह सिंगल रन लेने के लिए दौड़ पड़े. विराट कोहली अपनी क्रीज से काफी बाहर आ चुके थे, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े ऋषभ पंत ने उन्हें आधी पिच से ही वापस लौटा दिया.
वहीं पंत के अचानक ऐसा करने से विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बच गए. विराट कोहली को अपना विकेट बचाने के लिए डाइव लगाई. जिसके कारण विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बच गए. हालांकि इसके बाद विराट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर जमकर भड़के और उन्हें मिनटों तक घूरते रहे. विराट कोहली और ऋषभ पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक