Virat Kohli: विराट कोहली… क्रिकेट जगत का वो नाम जिसने अपनी बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान बनाए. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली का बल्ला खामोश रहा. पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 17 रन निकले. अब फैंस को उम्मीद है कि वो कानपुर टेस्ट में एक बड़ी पारी खेलेंगे. अगर दूसरे टेस्ट में कोहली का बल्ला चल गया तो वह 3 बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं.

कानपुर टेस्ट में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं Virat Kohli

  1. ब्रैडमैन से आगे निकलने का मौका

कोहली अपने टेस्ट करियर के 114 मैचों में 29 सेंचुरी बना चुके हैं. अगर बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट में वो शतक जमाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. ब्रैडमैन ने अपने करियर के 52 टेस्ट में 29 शतक जमाए थे.

  1. 27 हजार रन पूरे कर सकते हैं

विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने का मौका है. तीनों फॉर्मेट के 534 मैचों में वो अब तक 26,965 रन बना चुके हैं. अगर कानपुर के ग्रीन पार्क में कोहली के बल्ले से 35  रन निकल गए तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले पूरी दुनिया में यह कमाल भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही कर पाए हैं.

  1. 9000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली के पास टेस्ट में 9,000 रन पूरे कर सकते हैं. 114 टेस्ट में वो अब तक 8,871 रन बना चुके हैं. कानपुर में 129 रन बनाते ही वो 9 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे. ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर यह कमाल कर चुके हैं.

विराट कोहली का क्रिकेट करियर शानदार रहा है?

विराट कोहली इस दौर के लीजेंड क्रिकेटर हैं. बल्लेबाजी में उनके आंकड़े शानदार हैं. तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखा चुके कोहली भारत के लिए 114 टेस्ट में 8871 रन बना चुके हैं. उनके नाम 29 शतक और 30 फिफ्टी हैं. बेस्ट क्रो 254* है.