Sanju samson: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद में चल रहा है. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सेंचुरी ठोकी दी है. इस सीरीज में संजू सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू के बल्ले से निकली पहली शतकीय पारी है. वह 47 गेंदों पर 111 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के मारे. इस दमदार पारी के दम पर संजू ने सूर्या का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
टी20 में Sanju samson का चौथा शतक
टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन का यह भले ही पहला शतक है लेकिन टी20 में वह इससे पहले तीन शतक मार चुके हैं. दूसरे ओवर में संजू ने तस्कीन अहमद के खिलाफ लगातार चार गेंद पर चार चौके मारे थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. संजू ने 22 गेंदों पर अपनी टी20 इंटरनेशनल में अपनी तीसरी फिफ्टी पूरी की, फिर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से संजू शतक तक पहुंचे.
संजू ने तोड़ा सूर्या का रिकॉर्ड
संजू सैमसन अब भारत के लिए टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 45 गेंदों पर टी20 में सेंचुरी जमाई थी. नंबर एक पर सूर्या हैं, जिनके नाम 35 गेंदों पर शतक है. अब संजू 40 गेंदों के साथ दूससे नंबर पर काबिज हो चुके हैं.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक
रोहित शर्मा- 35 गेंद vs श्रीलंका
संजू सैमसन- 40 गेंद vs बांग्लादेश
सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद vs श्रीलंका
केएल राहुल- 46 गेंद vs वेस्टइंडीज
अभिषेक शर्मा- 46 गेंद vs जिम्बाब्वे
संजू ने एक ओवर में मारे 5 छक्के
संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के भी मारे. वो 29 गेंद पर 62 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी स्पिनर रिषाद हुसैन गेंदबाजी करन आए. इस लेग स्पिनर के खिलाफ पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद संजू ने लगातार 5 छक्के मार दिए. इस ओवर के बाद उनके 35 गेंद पर 92 रन हो गए. 13वें ओवर में उन्होंने मेहदी हसन की गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया.
2015 से अब तक सिर्फ 33 मैच ही मिले
संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. 2020 में उन्हें अपना दूसरा मैच खेलने का मौका मिला. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 33 मैच है. 9 साल के करियर में संजू ने 33 ही मैच खेले हैं. वो हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक