IND vs BAN, Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट अब अपने सुपर-4 चरण में पहुंच गया है। आज इस चरण के चौथे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। बांग्लादेश टीम के कार्यवाहक कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 75 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को इस मैच को जीतने के लिए 168 रन बनाने होंगे।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा। अभिषेक शर्मा 37 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन जोड़े।
बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तंजीह हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक-एक सफलता हासिल की।
दांव पर है फाइनल की टिकट
सुपर-4 चरण में भारत अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा चुका है। यानी आज जीत हासिल करने पर टीम की फाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। अगर यह टीम भारत को मात देने में कामयाब होती है तो फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद भी काफी बढ़ जाएगी।
कहां देखें मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु हो चुका है। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।
भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की प्लेइंग 11
गौरतलब है कि बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वह चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। जाकिर ने टीम में चार बदलाव किए हैं जबकि भारत प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के उतरी है।
भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश की प्लेइंग 11:
सैफ हसन, तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H