Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चेन्नई टेस्ट को भारत ने 280 रनों से अपने नाम कर लिया है. मुकाबले के चौथे दिन 515 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से लीड ले ली है. अब सीरिज का दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होगा. चेन्नई टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ा योगदान आर अश्विन का रहा, जिन्होंने शतक जमाने के साथ 6 विकेट लिए और हीरो बने. उनके अलावा तीन और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के होश उड़ा दिए.

टीम इंडिया के जीत के 4 हीरो

  1. आर अश्विन- 113 रन और 6 विकेट

टीम इंडिया असली हीरो रहे. अश्विन के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज और फिर बल्लेबाज दोनों बेबस दिखे. पहली पारी में जब भारत का टॉप ऑर्डर बिखर गया तो अश्विन ने मोर्चा संभाला और 133 गेंदों पर 113 रन बना डाले. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम अच्छी कंडीशन में पहुंची. अश्विन ने दूसरी पारी में गेंद के कमाल किया और 6 विकेट लेकर विरोध टीम की कमर तोड़ दी. इस प्रदर्शन के दम पर अश्विन ने मेहमान टीम को एकतरफा अंदाज में मात देने में अहम रोल अदा किया.

  1. रवींद्र जडेजा, 86 रन और 5 विकेट

पहली पारी में बल्ले से कमाल किया. अश्विन के साथ करीब 200 रनों की साझेदारी की. जडेजा शतक 124 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने पहली पारी में 2 शिकार भी किए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 3 शिकार किए. जडेजा के इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश टीम मुकाबले में बैकफुट पर ही रही.

  1. ऋषभ पंत, 109 रन

ऋषभ पंत ने भारत के लिए पहली पारी में 39 और फिर दूसरी पारी में 109 रनों की उम्दा पारी खेली और टीम को 500 रनों की लीड दिलाने में अहम रोल अदा किया. उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया. विकेटकीपिंग में भी पंत अच्छे दिखे.

  1. शुभमन गिल, नाबाद 119 रन

पहली पारी में भले ही गिल खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में इसकी कसक पूरी कर ली. गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने गए और आखिर तक नाबाद लौटे. उन्होंने दूसरी पारी में 119 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 4 तूफानी छक्के शामिल थे. गिल की इस बल्लेबाजी ने भारत को 515 रनों के टारगेट तक पहुंचा दिया था.