Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट होना है. 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजर है. चेन्नई में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हुए 280 रनों से जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में आर अश्विन ने शतक जमाने के साथ 6 विकेट लिए थे, लिहाजा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब कानपुर में भी चेन्नई की तरह नजारा दिख सकता है.

ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच कुछ-कुछ चेन्नई के जैसा व्यवहार कर सकती है. बताया जा रहा है कि यहां पहले 2 दिन बल्लेबाजों के लिए मदद है, फिर आखिर के तीन दिन स्पिनर जलवा दिखाएंगे. शुरुआती में तेज गेंदबाजों को उछाल नहीं मिलेगा. लिहाजा उन्हें विकेट मिलने की संभावना कम है. कानपुर टेस्ट की पिच कैसी होगी? इस पर क्यूरेटर का बड़ा बयान सामने आया है.

कानपुर टेस्ट की पिच से मदद किसे मिलेगी?

कानपुर टेस्ट की पिच से किसे मदद मिलेगी? इस सवाल का जवाब क्यूरेटर शिव कुमार ने काफी हद तक दे दिया है. उन्होंने पीटीआई से कहा ‘ग्रीन पार्क में भी चेन्नई में हुए मैच जैसा अहसास होगा. इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा. पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा. फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.’

कानपुर टेस्ट की पिच पर बड़े अपडेट

कानपुर टेस्ट की पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है.
कानपुर टेस्ट बेहद सपाट होने वाली है.
ग्रीन पार्क में पहले 2 दिन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.
कानपुर टेस्ट की पिच से गेंदबाजों को उछाल कम मिलेगा.
जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स हावी होते जाएंगे.
भारत के 3 स्पिनरों के साथ खेलने की संभावना है.

कानपुर में भारत का रिकॉर्ड कैसा है?

कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 23 मैच खेले हैं. जिनमें से 7 में उसे जीत मिली, जबकि 3 हारे हैं. बाकी 13 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.

कानपुर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

ओपनर- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- शुभमन गिल, विराट कोहली
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, केएल राहुल
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
स्पिनर- कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज