T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा को आउट करके उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. हर एक मैच में कुछ ऐसा होता है जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाता है. 22 जून को जब भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं, इस मैच में टीम इंडिया ने 50 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. टीम इंडिया भले ही यह मैच जीत गई हो, लेकिन बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी चारों तरफ चर्चा है. शाकिब ने भारत के खिलाफ 3 ओवरों में 37 रन दिए और एक विकेट लिया. इस विकेट के दम पर उन्होंने वो कमाल कर दिखाया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

शाकिब अल हसन अब टी20 विश्व कप के इतिहास में 50 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गे हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो नंबर 1 पर हैं. उनके बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम है, जिन्होंने 39 विकेट लिए हैं.

T20 World Cup सबसे ज्यादा विकेट?

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 50 विकेट
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 39 विकेट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 38 विकेट
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 37 विकेट

वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज कौन?

सबसे पहली बार वर्ल्ड कप में किसी गेंदबाज ने 50 विकेट पूरे किए थे तो वो पाकिस्तान के वसीम अकरम थे, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ सुपर-8 मैच में रोहित का विकेट लेकर टी-20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे किए. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, शाकिब के नाम वनडे वर्ल्ड कप में भी 43 विकेट हैं.

कौन हैं शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं. वो कई सालों तक आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर रहे. इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से क्रिकेट जगत में अपनी अमिठ छाप छोड़ी है. शाकिब के पास स्पिन की जबरदस्त कला है, वो बल्ले से भी कमाल करते हैं. शाकिब अब तक बांग्लादेश के लिए 71 टी20 मैचों में 793 रन बनाने के साथ ही 63 विकेट ले चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H