IND vs BAN T20 And ODI Schedule: बांग्लादेश और भारत के बीच हालात ठीक नहीं हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. इसी के चलते बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तिफिजुर रहमान को आईपीएल नहीं खिलाने की मांग तेज है. उन्हें केकेआर ने मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था, इसलिए कोलकाता की टीम भी आलोचकों के निशाने पर है. इस बीच भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. ये शेड्यूल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया है, जिसके अनुसार टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए सितंबर 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी. हालांकि अब तक बीसीसीआई की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि टीम वहां जाएगी या नहीं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज में कुल 3 मैच होंगे, जो 1,3 और 6 सितंबर को तय हैं. इसके बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा. पहला टी20 9, दूसरा 12 और तीसरा 13 सितंबर को रखा गया है. अगर टीम इंडिया वहां जाएगी तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार भी दिखेंगे, जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम खेलेगी, जिसमें अभिषेक शर्मा जैसे खूंखार ओपनर भी शामिल हैं.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस प्रमुख शहरयार नफीस के हवाले से लिखा कि’बांग्लादेश और भारत के बीच पहले जो सीरीज टाल दी गई थी, उसे रीशेड्यूल कर दिया गया है.’ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2026 के लिए बांग्लादेश का घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल जारी किया है, जिसके तहत ये टीम अपने घर में टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज से खेलेगा.
क्यों मुश्किल है यह दौरा होना? (IND vs BAN T20 And ODI Schedule)
हालांकि भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का सफल होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल हालात ठीक नहीं हैं. पिछले 1 साल से दोनों देशों के बीच दूरियां आई हैं. इस बीच इस सीरीज का ऐलान नया बखेड़ा खड़ा कर सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम साल 2022-23 में आखिरी दफा बांग्लादेश गई थी. जहां उसे वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी. बांग्लादेशी सरजमीं पर भारत ने वनडे में 25 में से 18 मैच जीते हैं, 6 में उसे हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


