कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने जा रहे भारत बांग्लादेश टी-20 मुकाबले को लेकर ग्वालियर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर और भारत बांग्लादेश मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। 

14 साल बाद ग्वालियर के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच- सिंधिया 

बैठक में मैच को लेकर कई गोपनीय मामलों पर मंथन किया गया। इसके साथ ही शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट, दोनों ही देश की टीम के आगमन और उनके रुकने सहित सुरक्षा इंतजाम के अलावा क्रिकेट स्टेडियम में बैठक व्यवस्था और अन्य विषयों पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 14 साल बाद ग्वालियर के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। ग्वालियर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक पहली बार लगाया था। ऐसे में इस बार भी लंबे अंतराल के बाद आयोजित होने वाले भारत बांग्लादेश टी-20 मुकाबले के दौरान बहुत अच्छा क्रिकेट देखने के लिए मिलेगा। 

एमपीसीए के अध्यक्ष ने कही ये बात  

वहीं एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर जो बीसीसीआई के नॉर्म्स हैं, उसके तहत सभी तैयारियां तेजी से की जा रही है। लंबे अंतराल के बाद नए क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बैठक में सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद पूरा प्लान तैयार किया गया है। 

रनों की बारिश से पहले बूंदों की वर्षा से जलमग्न हुआ ‘करोड़ों का स्टेडियम’, 17 दिन बाद है IND vs BAN T20 Match, सिंधिया ने कहा- 14 साल के बनवास को करेगा खत्म

अभिलाष खांडेकर ने नए क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के दौरान भरे पानी के बाद इंजीनियरिंग से जुड़े उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि कई सालों के बाद ग्वालियर में इतनी भयानक बारिश देखने के लिए मिली है यही वजह है कि जिस तरह से शहरी क्षेत्र में आम लोग इस परेशानी को देख रहे हैं इस तरह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी भारी बारिश से परेशान हुआ है। फिर भी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि बैठक में ग्वालियर रेंज के आईजी, संभागीय कमिश्नर, कलेक्टर ,एसपी ,नगर निगम कमिश्नर और एमपीसीए के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m